Tum Hi Ho (Ashiqui 2) song lyrics

Mr Jaydeb
Tum Hi Ho (Ashiqui 2)




Song           : Tum Hi Ho
Singer         : Arjit Singh
Music          : Mithoon
Lyrics           : Mithoon

Label            : T Series




Song lyrics
हम तेरे बिना अब रह नहीं सकते
तेरे बिना किया वजूद मेरा
हम तेरे बिना अब रह नहीं सकते
तेरे बिना किया वजूद मेरा

तुझसे जूदा गर हो जाएंगे तो
खुद से ही हो  जाएंगे जुदा


क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
जिन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

तेरे मेरे रिश्ता है कैसा
एक पल दूर गवारा नही
तेरे लिए हर रोज है जिते
तूझे को दिया मेरा वक्त़ सभी
कोई लम्हा मेरा ना हो तेरे बिना
हर सांस पे नाम तेरा

क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
जिन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

तुम ही हो
तुम ही हो

तेरे लिए ही जिया मैं
खुदको जो युँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे गमों  को दिल से निकला

तेरे साथ मेरा हैं नसीब जुड़ा
तुझे पा के  अधुरा ना रहा हम्म

क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
जिन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!